धर्मेंद्र के चौथे दिन हेमा मालिनी ने साझा की बेशुमार यादें, 8 तस्वीरों में संजोए अतीत के खूबसूरत पल
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें उनकी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी। धर्मेंद्र के निधन के चौथे दिन हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर अपनी और धर्मेंद्र की कुछ यादगार तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनके साथ बिताए खूबसूरत पलों की झलक मिलती है।
हेमा ने कुल 8 तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से कुछ में वे दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आ रही हैं, तो कुछ में पूरा परिवार उनके साथ दिखाई दे रहा है। इन तस्वीरों के जरिए हेमा ने पति के साथ बिताए बरसों के खास पलों को अपने दिल में संजोकर सभी के साथ साझा किया।
हेमा ने अपने पोस्ट में लिखा:"बरसों से साथ रहा… हमेशा हमारे लिए मौजूद रहे… कुछ स्पेशल मोमेंट्स।"कुछ और तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में जोड़ा: "यादगार पल।" इन तस्वीरों में उनकी बेटियां ईशा और अहाना देओल भी नजर आ रही हैं।
...









