धर्मेंद्र के निधन के 36 घंटे बाद अमिताभ बच्चन का भावुक पोस्ट, फैन्स हुए भावुक
नई दिल्ली, 26 नवंबर: बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' धर्मेंद्र के 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में निधन से फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया। उनके जाने का गम केवल परिवार तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उनके करीबी दोस्त और जिगरी यार अमिताभ बच्चन भी इस क्षति को सहन कर पाना मुश्किल महसूस कर रहे हैं।
धर्मेंद्र के निधन के लगभग 36 घंटे बाद अमिताभ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। अपने ट्वीट को 'T 5576 -' अंकित करते हुए अमिताभ ने उसे खाली छोड़ दिया, जिससे साफ पता चलता है कि अपने खास दोस्त को खोने का दर्द उनके लिए बयां करना मुश्किल हो गया है।
बिग बी ने कहा – एक और बहादुर दिग्गज हमसे जुदा हो गएअमिताभ ने पोस्ट में लिखा, "हमसे एक और बहादुर दिग्गज जुदा हो गए। वो मंच छोड़ गए… पीछे एक ऐसी खामोशी छोड़ गए है। ऐसी खामोशी जिसे सह पाना काफी मुश्किल हो रहा है। धरम जी म...









