बिहार विधानसभा में ‘बुलडोजर’ पर सियासी बवाल: तेजस्वी खेमे के विधायक का तंज, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का करारा जवाब
पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान और ‘बुलडोजर राजनीति’ पर गर्माया रहा। पटना, बेगूसराय से लेकर गया तक चल रही सरकार की अतिक्रमण-विरोधी कार्रवाई पर विपक्ष ने तीखा हमला बोला। लेकिन जवाब में डिप्टी सीएम और गृह विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने साफ शब्दों में कह दिया—“न बुलडोजर मेरा नाम है, न किसी का डर काम करेगा… कानून के खिलाफ कोई नहीं बचेगा।”
‘बुलडोजर बाबा’ नाम पर सदन में हलचल
सदन में बहस की शुरुआत बोधगया के राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने की। शुरू में हल्के-फुल्के अंदाज में बात करते हुए उन्होंने अचानक डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर तंज कस दिया।
विधायक ने कहा—“जिस तरह कोई पिता बड़े प्यार से बेटे का नाम रखता है, उसी तरह सम्राट जी के पिता ने भी उनका नाम रखा होगा। लेकिन आजकल पत्रकार साथियों ने इनका नया नाम ही रख दिया— ‘बुलडोजर बाबा’।”
उन्होंने आगे कहा कि ...









