मुर्गी नहीं, पुतिन खाते हैं बटेर के अंडे, विटामिन बी12 का खजाना
नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी उम्र के बावजूद फिट और चुस्त रहने के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। उनके चुस्ती और तंदुरुस्ती के पीछे उनकी डाइट और एक्सरसाइज रुटीन का बड़ा योगदान है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुतिन अपने नाश्ते में मुर्गी के अंडे नहीं, बल्कि बटेर के अंडे खाते हैं। ये छोटे अंडे विटामिन बी12 और अन्य पोषक तत्वों का बड़ा स्रोत माने जाते हैं।
पुतिन की डाइट की खास बातें
पत्रकार बेन जुडाह ने साल 2014 में पुतिन की डाइट और लाइफस्टाइल पर 3 साल की रिसर्च के बाद जानकारी जुटाई। रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन दोपहर के करीब नाश्ता करते हैं, जिसमें बटेर के अंडे शामिल होते हैं।
नाश्ते में शामिल:
बटेर के अंडे (उबाले या ऑमलेट के रूप में)
दलिया
फ्रूट जूस
कॉफी
शराब से पूरी तरह परहेज
उनकी पसंदीदा डेजर्ट पिस्ता आइसक्रीम है, लेकिन विदेशी दौरों में डेयरी प्रोडक्ट्स न...









