हाईस्कूल फेल, 71 साल में सरकारी नौकरी पाकर कमल हासन ने मां का सपना किया पूरा
कोच्चि: भारतीय सिनेमा के उलग्नायगन कमल हासन ने हाल ही में केरल में आयोजित हॉर्टस आर्ट एंड लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लिया। अभिनेत्री मंजू वारियर के साथ एक सत्र में उन्होंने सिनेमा और राजनीति पर चर्चा की और अपने निजी अनुभव साझा किए।
कमल हासन ने हाल ही में तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली थी। इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता, डी. श्रीनिवासन अयंगर और राजलक्ष्मी, की याद करते हुए कहा कि उनका यह कदम मां के सपने को पूरा करने जैसा था।
बचपन का अधूरा सपना पूरा
कमल हासन ने बताया कि वे बचपन में हाईस्कूल में फेल हो गए थे। उनकी मां हमेशा चाहती थीं कि वे एसएसएलसी पास करके रेलवे जैसी सरकारी नौकरी करें। हालाँकि, करियर के रास्ते ने उन्हें फिल्मों की ओर मोड़ा, लेकिन 71 साल की उम्र में सांसद बनकर उन्होंने ऐसा अनुभव किया मानो मां का सपना पूरा कर दिया हो। उन्होंने भावुक होकर कहा, "जब मैंने...




