ओडिशा में धर्मेंद्र प्रधान का जोरदार स्वागत, बिहार की महाजीत के बाद बढ़ी चर्चाएं—क्या तय हो गया बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम?
भुवनेश्वर: बिहार विधानसभा चुनावों में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एक बार फिर राजनीतिक चर्चाओं के केंद्र में हैं। बिहार में चुनावी रणनीति की सफलता के बाद जैसे ही वह ओडिशा पहुंचे, भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही सियासी गलियारों में कयास तेज हो गए हैं कि बीजेपी ने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए उनका नाम लगभग तय कर लिया है।
56 वर्षीय धर्मेंद्र प्रधान शुरू से ही अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं। बिहार में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की रणनीति को जमीन पर उतारकर न केवल शानदार जीत दिलाई, बल्कि बंगाल के लिए भी पार्टी के पक्ष में मजबूत माहौल तैयार किया है। यही वजह है कि संगठन में उन्हें नए 'चाणक्य' के रूप में देखा जा रहा है।
क्यों धर्मेंद्र प्रधान सबसे मजबूत दावेदार?
एबीवीपी से राजनीति की शु...



