देश से गद्दारी का खौफनाक खेल: गुजरात ATS ने पाकिस्तान को सूचनाएं भेज रहे दो जासूसों को किया गिरफ्तार, संदिग्धों में महिला भी शामिल
अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी कर रहे एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए संदिग्धों में एक महिला और भारतीय सेना का पूर्व सूबेदार शामिल है। दोनों पर भारत के संवेदनशील सैन्य और सामरिक ठिकानों से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजने का आरोप है।
दमन और गोवा से दबोचे गए जासूस
एटीएस ने महिला रश्मि रविंद्र पाल को दमन से, जबकि पुरुष जासूस ए. के. सिंह को गोवा से गिरफ्तार किया।सिंह भारतीय सेना में सूबेदार रह चुका है, जिससे उसके पास कई महत्वपूर्ण और गोपनीय सूचनाओं तक पूर्व पहुंच होने की आशंका जताई जा रही है।एटीएस के मुताबिक, दोनों लंबे समय से पाकिस्तान के एजेंट्स के संपर्क में थे और ISI को संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहे थे।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और चैट इतिहास कब्जे में
गुजरात एटीएस ने दोनों संदिग्धों के पास ...









