‘बिग बॉस 19’ के शहबाज बदेशा की गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल, शिव की भक्त और 100% शाकाहारी – फैंस कर रहे तुलना ‘सैयारा’ की अनीत पड्डा से
मुंबई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा अपनी दिलकश पर्सनालिटी और स्टाइल के कारण दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शो में खुलकर अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात की, जिससे फैंस में उत्सुकता बढ़ गई।
🔹 शहबाज कर रहे हैं गर्लफ्रेंड को मिस
शो के एक एपिसोड में शहबाज ने कहा, “आज मैं किसी को मिस कर रहा हूँ… मेरी गर्लफ्रेंड।” इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि उनका नाम कशिश अग्रवाल है। यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
🔹 कशिश का प्यारा संदेश
कशिश ने हाल ही में शहबाज के लिए एक नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने लिखा,"बिग बॉस का घर लोगों को बदल देता है। मुझे पता है तुम बस अपने असली और अद्भुत रूप में रहोगे। दुनिया तुम्हारी असलियत पर फिदा होने वाली है। तुम्हारी बहुत याद आ रही है! ट्रॉफी ले लो।"
🔹 कौन हैं कशिश अग्रवाल
कशि...




