Saturday, December 6

‘बिग बॉस 19’ से बड़ा खुलासा: गौरव खन्ना ने जीता ‘टिकट टू फिनाले’, बने आखिरी कैप्टन, मिली ग्रैंड फिनाले में सीधी एंट्री

मुंबई। टीवी के सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में फिनाले की जंग अब तेज हो गई है। घर में बचे सिर्फ 8 सदस्य अब हर टास्क के साथ अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़ी सबसे बड़ी खबर सामने आई है—‘टिकट टू फिनाले’ का पहला विजेता मिल गया है, और घरवालों को तगड़ा झटका देते हुए यह मौका किसी और ने नहीं, बल्कि गौरव खन्ना ने हासिल किया है।

गौरव न सिर्फ फिनाले वीक में पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बने हैं, बल्कि वह इस सीजन के आखिरी कैप्टन भी घोषित हुए हैं। इसके साथ ही उन्हें एक बड़ी स्पेशल पावर भी दी गई है—अब वे नॉमिनेशन से पूरी तरह सुरक्षित हैं और सीधे ग्रैंड फिनाले में प्रवेश कर चुके हैं।

कैसे मिला ‘टिकट टू फिनाले’? टास्क ने बढ़ाई धड़कनें

सूत्रों और ‘द खबरी’ के मुताबिक, बिग बॉस ने गार्डन एरिया में रोमांचक टास्क ‘वेल ऑफ डेस्टिनी’ आयोजित किया। इस जादुई कुएं ने वही तोहफा देना था जो उसे खुश रख सके।

टास्क के नियम:

  • कंटेस्टेंट्स को कंधे पर एक स्टिक बैलेंस करनी थी
  • दोनों सिरों पर दो बोल—लाल और हरे रंग का पानी
  • लगातार चलते रहना था, रुकने की मनाही
  • अगर लाल पानी गिरकर हरे की लाइन तक पहुंच गया तो कंटेस्टेंट आउट
  • 3 राउंड में हर बार एक सदस्य एलिमिनेट

कौन-कौन आउट हुआ?

टास्क में टक्कर बेहद कड़ी रही। जानकारी के अनुसार:

  • पहले राउंड में मालती ने फरहाना को बाहर किया
  • दूसरे राउंड में फरहाना ने प्रणित मोरे को एलिमिनेट किया
  • तीसरे राउंड में तान्या ने अशनूर को बाहर कर दिया

अंतिम मुकाबले में गौरव ने अपनी मजबूत पकड़ और बैलेंस के दम पर जीत दर्ज की।

बने बड़े दावेदार

इस टास्क के बाद शो को चार मजबूत फाइनलिस्ट दावेदार मिल गए हैं—

  • गौरव खन्ना
  • अशनूर
  • प्रणित
  • फरहाना

घर में बढ़ी हलचल

गौरव के सीधे फिनाले में पहुंचने से घरवालों में नाराजगी और चिंता दोनों देखने को मिल रही है। फिनाले नजदीक है और हर कदम पर खेल नए मोड़ ले रहा है। इस जीत के साथ गौरव अब ट्रॉफी के सबसे बड़े दावेदारों में शामिल हो गए हैं।

Leave a Reply