Saturday, December 6

अफवाहों पर भड़कीं डोनल बिष्ट: अभिषेक बजाज की शादी टूटने में नाम घसीटे जाने पर नाराज, दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 15’ फेम डोनल बिष्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को लेकर बेहद नाराज हैं। हाल ही में इंटरनेट पर यह दावे किए जा रहे थे कि डोनल की वजह से ‘बिग बॉस 19’ फेम अभिषेक बजाज और उनकी पत्नी आकांक्षा जिंदल का रिश्ता टूट गया। कई पोस्ट्स में यह भी कहा गया कि एक समय डोनल और अभिषेक डेटिंग कर रहे थे। इन दावों ने इतना जोर पकड़ा कि सोशल मीडिया पर डोनल का नाम लगातार ट्रेंड करने लगा।

हालांकि इन आरोपों की किसी भी स्तर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन झूठे दावों से परेशान डोनल ने अब कड़ा रिएक्शन दिया है और स्पष्ट चेतावनी दी है कि ऐसे मनगढ़ंत आरोप फैलाने वालों के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगी।

“मेरा नाम फालतू की बकवास में घसीटना बंद करो”

शूटिंग से लौटने के बाद डोनल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा:

“मेरा नाम फालतू की बकवास में घसीटना बंद करो! अगर तुम्हें सच नहीं पता, तो कमेंट मत करो या झूठी अफवाहें मत फैलाओ, क्योंकि मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगी!”

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग बिना तथ्यों के सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए किसी का भी नाम इस्तेमाल कर लेते हैं, जो वह अब सहन नहीं करेंगी।

“झूठे आरोपों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी”

डोनल ने आगे लिखा:

“किसी भी झूठे आरोप या बदनामी पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। लोग अपने छोटे-से फायदे के लिए आपका नाम इस्तेमाल करते हैं। मैं इससे तंग आ चुकी हूं। मैंने अपने करियर और इमेज के लिए कड़ी मेहनत की है। मैं एक अच्छे परिवार की लड़की हूं और मेरे नैतिक मूल्य मजबूत हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि वह इंडस्ट्री में सिर्फ अपने काम और क्रिएटिविटी के लिए हैं, न कि किसी के निजी जीवन के ड्रामे का हिस्सा बनने के लिए।

अफवाहों का पुराना मामला फिर उठा

गौरतलब है कि डोनल और अभिषेक, दोनों ही पहले सार्वजनिक रूप से यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वे रिलेशनशिप में नहीं थे। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर उनका नाम जोड़कर कथित “घर तोड़ने” के आरोप लगाए जा रहे हैं, जिन पर अब डोनल का धैर्य टूट गया है।

“प्लीज मुझे ऐसी झूठी बातों से बचाओ”

पोस्ट के अंत में डोनल ने लिखा:

“मैं इस इंडस्ट्री में सिनेमा, क्रिएटिविटी और अपने काम के प्यार के लिए हूं। भगवान ने मुझे इसी के लिए बनाया है। प्लीज मुझे ऐसी सभी झूठी बातों से बचाओ। जल्द ही मिलते हैं स्क्रीन पर!”

डोनल की इस सख्त प्रतिक्रिया के बाद उम्मीद की जा रही है कि सोशल मीडिया पर फैल रही बेबुनियाद अफवाहों पर विराम लगेगा। वहीं अब देखना होगा कि ऐसी बातें फैलाने वालों के खिलाफ एक्ट्रेस वाकई कानूनी कदम उठाती हैं या नहीं।

Leave a Reply