संचार साथी ऐप: क्या सच में आपकी प्राइवेसी खतरे में है?
नई दिल्ली। सरकार के साइबर सुरक्षा ऐप ‘संचार साथी’ को लेकर पिछले दिनों उठे विवाद पर केंद्र सरकार ने साफ़ किया है कि यह ऐप यूजर के फोन से डिलीट किया जा सकता है। लेकिन सवाल अब भी यही है कि आखिर यह ऐप प्राइवेसी के लिए खतरा क्यों माना जा रहा था।
क्या है संचार साथी ऐप?
संचार साथी ऐप एक सरकारी साइबर सुरक्षा उपकरण है, जिसे मोबाइल चोरी या खो जाने पर ट्रेसिंग, IMEI ब्लॉकिंग, फर्जी मोबाइल कनेक्शन की पहचान जैसे कामों के लिए बनाया गया है। इसके माध्यम से आप स्पैम और धोखाधड़ी कॉल्स की जानकारी भी पा सकते हैं। इसके अलावा यह ऐप फर्जी IMEI नंबर की पहचान करने में भी मदद करता है।
कंपनियों की चिंता
ET Telecom की रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन कंपनियों ने इस आदेश को लेकर आपत्ति जताई थी। ऐपल और गूगल जैसी कंपनियों का कहना था कि वे अपने फोन में किसी भी प्री-लोडेड ऐप को शामिल नहीं करतीं। साथ ही उन्होंने य...









