पाकिस्तान ने शुरू किया पहला AI डेटा सेंटर, डिजिटल सुरक्षा में बड़ा कदम
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने तकनीक की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपना पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डेटा सेंटर और AI क्लाउड लॉन्च कर दिया है। यह पहल टेलीनॉर कंपनी ने डाटा वॉल्ट के सहयोग से की है। अब पाकिस्तान का डेटा देश के अंदर ही सुरक्षित रहेगा और विदेशी क्लाउड पर निर्भरता खत्म होगी।
इस नए सेंटर में दुनिया की मशहूर कंपनी NVIDIA के हाई पावर GPU लगे हैं, जो AI मॉडल और डेटा प्रोसेसिंग के लिए बेहद आवश्यक हैं। इससे पाकिस्तानी कंपनियों, रिसर्च संस्थानों और यूनिवर्सिटियों को बड़ी आसानी से AI तकनीक का लाभ मिलेगा। पहले ये GPU विदेश से मंगवाना मुश्किल और महंगा था, लेकिन अब देश के अंदर ही इन सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
अमेरिकी पाबंदियों के बावजूद सफलताअमेरिका ने NVIDIA चिप्स की कई देशों को सप्लाई पर पाबंदी लगाई हुई थी, जिनमें पाकिस्तान भी शामिल था। इसके बावजूद डाटा वॉल्ट को NVIDI...









