चीन में LGBTQ+ समुदाय पर फिर गिरी गाज — सरकार के दबाव में Apple ने हटाए गे डेटिंग ऐप्स
बीजिंग/सिलिकॉन वैली (सच्चा दोस्त न्यूज़):चीन में समलैंगिक समुदाय (LGBTQ+) के लिए बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी टेक दिग्गज Apple ने चीन सरकार के दबाव में आकर अपने ऐप स्टोर से दो लोकप्रिय गे डेटिंग ऐप्स — Blued और Finka — को हटा दिया है। ये दोनों ऐप्स चीन के LGBTQ+ समुदाय के बीच बेहद लोकप्रिय थे और समुदाय के लोगों को आपस में जुड़ने का सुरक्षित प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करते थे।
सरकारी दबाव के आगे झुकी Apple
रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के इंटरनेट नियामक और सेंसरशिप अथॉरिटी के आदेश के बाद Apple ने ये कदम उठाया। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि Apple दुनिया के हर देश में वहां के स्थानीय कानूनों का पालन करती है।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह प्रतिबंध केवल चीन में लागू किया गया है — दुनिया के बाकी देशों में ये ऐप्स अभी भी Apple App Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।
LGBTQ+ समुदाय के लिए बड़ा झटका
चीन...







