पटना में चेन स्नैचिंग गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित सात सदस्य गिरफ्तार
पटना। राजधानी पटना पुलिस ने मई से सक्रिय एक बड़े चेन स्नैचिंग गिरोह का खुलासा करते हुए उसके सरगना शुभम कुमार सहित सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य चोरी किए गए गहनों को पिघलाकर बाजार में बेचने वाले दानापुर के एक सुनार के साथ मिलकर काम कर रहे थे। यह कार्रवाई शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
कैसे हुआ खुलासा
पटना पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के बंदर बगीचा इलाके से सरगना शुभम कुमार को गिरफ्तार किया। शुभम से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दानापुर निवासी सुनार को भी पकड़ा। जांच में सामने आया कि सुनार चोरी के गहनों को पिघलाकर बाजार में बेचता था, जिससे चोरी के गहनों का पता लगाना मुश्किल हो जाता था।
25 से अधिक मामलों का खुलासा
गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ ही पटना के कंकड़बाग, गांधी मैदान, शास्त्री नगर, राजीव न...









