हसनपुर में वोटिंग लाइव: तेज प्रताप यादव के बाहर, राजकुमार राय और माला पुष्पम के बीच कांटे की टक्कर
समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से जारी है। इस बार मुख्य मुकाबला जेडीयू के राज कुमार राय और आरजेडी की माला पुष्पम के बीच है। तेज प्रताप यादव इस बार हसनपुर से मैदान में नहीं हैं और महुआ से जेजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
हसनपुर सीट का राजनीतिक परिदृश्य
1967 से विधानसभा का हिस्सा रही हसनपुर सीट पर 2020 में तेज प्रताप यादव ने जेडीयू के राज कुमार राय को 21,139 वोटों के अंतर से हराया था। इस बार जेडीयू ने राज कुमार राय को फिर से उम्मीदवार बनाया है। वहीं आरजेडी ने माला पुष्पम को मैदान में उतारा है। जन सुराज पार्टी (JSP) की ओर से इंदु देवी मुकाबले में तीसरे विकल्प के रूप में हैं।
मतदान प्रक्रिया और रणनीति
मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे। हसनपुर का परिणाम महागठबंधन ...

