Saturday, December 6

पटना जंक्शन के आसपास अब नहीं लगेगा जाम, 1 दिसंबर से लागू होगा नया ट्रैफिक प्लान

पटना: राजधानी पटना के सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल पटना जंक्शन के आसपास अब जाम से राहत मिलेगी। जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने मिलकर यहां की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं। नई योजना 1 दिसंबर से लागू कर दी गई है, जिसके बाद जंक्शन क्षेत्र में अब पहले जैसी भीड़ और अव्यवस्था देखने को नहीं मिलेगी।

जंक्शन परिसर में सार्वजनिक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद

नई व्यवस्था में ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा और टैक्सियों समेत सभी वाणिज्यिक वाहनों के पटना जंक्शन परिसर में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। अब स्टेशन के अंदर केवल निजी वाहनों को ही आने की अनुमति होगी। यह कदम स्टेशन परिसर में लगातार बढ़ रही अवैध पार्किंग और भीड़भाड़ को रोकने के लिए उठाया गया है।

कंकड़बाग–जंक्शन रूट पर नया मार्ग लागू

  • कंकड़बाग से आने वाले वाहन अब चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर से होकर जीपीओ और आर-ब्लॉक गोलचक्कर के रास्ते मल्टी-मॉडल हब तक जाएंगे।
  • यहां यात्रियों को चढ़ाने–उतारने की सुविधा होगी।
  • जंक्शन से कंकड़बाग जाने वाले ऑटो मल्टी-मॉडल हब से निकलकर प्लेटफॉर्म संख्या 4 के सामने से गुजरते हुए जीपीओ–आर ब्लॉक होकर चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर पर चढ़ेंगे।

एग्ज़िबिशन रोड पर ऑटो-रिक्शा की आवाजाही बंद

एग्ज़िबिशन रोड के दोनों ओर ऑटो और ई-रिक्शा के चलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही पटना जंक्शन गोलचक्कर से जीपीओ गोलचक्कर तक पूरे क्षेत्र को सख्त नो-पार्किंग ज़ोन घोषित किया गया है।

अधिकारी बोले – व्यवस्था बहाल करना पहली प्राथमिकता

पटना नगर निगम के नगर आयुक्त यशपाल मीणा, एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा, ट्रैफिक एसपी वैभव शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर नई व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि 1 दिसंबर से लागू नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
प्रशासन का लक्ष्य है कि रोज़ाना हजारों यात्रियों की आवाजाही बिना जाम और परेशानी के सुचारू रूप से हो।

जनता से सहयोग की अपील

जिला प्रशासन ने नागरिकों और वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों और नए नियमों का पालन करने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि नई व्यवस्था पटना जंक्शन जैसे व्यस्त स्टेशन के बाहर सुधार लाने और ट्रैफिक अव्यवस्था को खत्म करने में अहम भूमिका निभाएगी।

Leave a Reply