Saturday, December 6

धर्मेंद्र के निधन के 36 घंटे बाद अमिताभ बच्चन का भावुक पोस्ट, फैन्स हुए भावुक

नई दिल्ली, 26 नवंबर: बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ धर्मेंद्र के 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में निधन से फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया। उनके जाने का गम केवल परिवार तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उनके करीबी दोस्त और जिगरी यार अमिताभ बच्चन भी इस क्षति को सहन कर पाना मुश्किल महसूस कर रहे हैं।

धर्मेंद्र के निधन के लगभग 36 घंटे बाद अमिताभ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। अपने ट्वीट को ‘T 5576 -‘ अंकित करते हुए अमिताभ ने उसे खाली छोड़ दिया, जिससे साफ पता चलता है कि अपने खास दोस्त को खोने का दर्द उनके लिए बयां करना मुश्किल हो गया है।

बिग बी ने कहा – एक और बहादुर दिग्गज हमसे जुदा हो गए
अमिताभ ने पोस्ट में लिखा, “हमसे एक और बहादुर दिग्गज जुदा हो गए। वो मंच छोड़ गए… पीछे एक ऐसी खामोशी छोड़ गए है। ऐसी खामोशी जिसे सह पाना काफी मुश्किल हो रहा है। धरम जी महानता की मिसाल, जो सिर्फ अपनी मशहूर कद-काठी के लिए नहीं, बल्कि अपने विशाल दिल और अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते थे।”

महानायक की यादें – मुस्कान, गर्मजोशी और सादगी
अमिताभ ने आगे कहा, “वो अपने साथ पंजाब के उस गांव की मिट्टी की खुशबू लाए थे, जहां से वो खुद आए थे। फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव आए, लेकिन उनमें कभी बदलाव नहीं आया। उनकी मुस्कान, उनका आकर्षण और उनकी गर्मजोशी हर किसी तक पहुँचती थी। हमारे बीच की फिजा अब सूनी हो गई है। यह खालीपन हमेशा रहेगा। प्रार्थना।”

फैन्स की प्रतिक्रिया
अमिताभ के इस पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स भावुक हो उठे। कुछ ने इसे ‘तूफान से पहले की खामोशी’ बताया, तो कईयों ने ‘शोले’ और अन्य फिल्मों से धर्मेंद्र की यादें साझा कीं। उनके साथ स्कूटर पर दिखाई देने वाले यादगार पलों की तस्वीरें भी वायरल हुईं, जिसमें अब सिर्फ खाली जगह दिख रही है।

धर्मेंद्र की सादगी, विनम्रता और फिल्मों में योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। अमिताभ का यह पोस्ट उनके बीच की दोस्ती और महानायक की गहरी यादों का प्रतीक बन गया है।

Leave a Reply