जरीन खान का अस्थि विसर्जन: मां को अंतिम विदाई देते हुए फूट-फूटकर रो पड़े जायद खान, भावुक करने वाला वीडियो वायरल
18 नवंबर, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जायद खान अपनी मां जरीन खान (जरीन कतरक) के अस्थि विसर्जन के दौरान भावुक होकर फूट-फूटकर रो पड़े। 7 नवंबर को 81 वर्ष की आयु में जरीन खान का निधन हुआ था। अब परिवार ने उन्हें पहाड़ों की शांत वादियों में अंतिम विदाई दी। इस मौके का एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को गहराई तक भावुक कर दिया है।
पहाड़ों की गोद में मां को अंतिम विदाई
जरीन खान के अस्थि विसर्जन के लिए संजय खान का पूरा परिवार पहाड़ों की खूबसूरत और शांत प्राकृतिक वादियों में पहुंचा। ऊंचे पहाड़, बादलों से ढकी घाटियां और बहते पानी की कलकल ध्वनि के बीच परिवार ने जरीन खान को अंतिम विदाई दी।संजय खान अपनी पत्नी की अस्थियां सीने से लगाए उस स्थान पर पहुंचे, जहां पूरे परिवार की मौजूदगी में पवित्र विधि संपन्न हुई।
फूट-फूटकर रो पड़े जायद खान
अस्थि विसर्जन के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया ह...









