धर्मेंद्र संग अफेयर की खबर से घर में मचा बवाल, हेमा के पिता ने बुलवाए ज्योतिषी और पंडित
मुंबई। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी को दर्शक हमेशा से आदर्श कपल मानते आए हैं। हालांकि, 80 के दशक में उनके अफेयर की खबरों ने हेमा के घर में हड़कंप मचा दिया था। हेमा ने अपनी बायोग्राफी Hema Malini: Beyond the Dream Girl में इस बात का खुलासा किया है।
घर में तनाव और पिताजी की प्रतिक्रिया
हेमा के मुताबिक, मैगजीन और मीडिया में उनके अफेयर की कहानियां छपने लगीं, जिससे घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। हेमा के पिता इस स्थिति से बौखला गए और उन्होंने ज्योतिषी और पंडितों को बुलाकर हेमा की कुंडली और शादी के भविष्य की जानकारी लेने की कोशिश की।
साथ शूटिंग पर पिता का साथ
हेमा ने बताया कि फिल्म चरस की शूटिंग के दौरान उनके पिता ने उन्हें सेट पर भी साथ ले जाने की जिद की। वे हेमा को हमेशा नजर में रखते थे और धर्मेंद्र के आसपास उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते थे।
पिता का ...









