
रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम पर साउथ अफ्रीका द्वारा हाल ही में टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप किए जाने के बाद दबाव है, लेकिन विराट कोहली का यह मैदान उनके लिए खुशियों का केंद्र रहा है।
विराट कोहली ने रांची में अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं और सिर्फ चार पारियों में उन्होंने 384 रन बनाए हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते उनका औसत 192 का है, जो किसी भी अन्य बल्लेबाज के मुकाबले बेहद शानदार है। स्ट्राइक रेट 109 का होना यह दर्शाता है कि कोहली न सिर्फ बड़े रन बनाते हैं, बल्कि तेज़ और दबाव में भी मैच बदल सकते हैं।
रांची में विराट ने एक शतक और एक अर्धशतक जमाया है, जबकि उनकी सबसे छोटी पारी 45 रनों की रही। इसके चलते वह इस मैदान पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। अन्य किसी बल्लेबाज का रन इस मैदान पर 150 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचा है।
विराट कोहली अपने करियर में 59 मैदानों पर एक से अधिक मैच खेल चुके हैं, लेकिन रांची उनका सबसे खास मैदान साबित हुआ है। गुवाहाटी के बारसापारा और साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड में उनका औसत 126 का है, जबकि रांची में यह आंकड़ा 192 है।
इस मैदान पर विराट के अलावा श्रेयस अय्यर का नाम भी चमकता है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। हालांकि, अय्यर इस समय चोटिल होने के कारण सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। भारत ने रांची में पिछला वनडे मुकाबला भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से जीतकर अपने दबदबे को कायम रखा था।
रांची का यह मैदान अब विराट कोहली के लिए एक ऐसा किला बन चुका है, जहां साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की नींद उड़ाना कोहली की आदत बन चुकी है।