
रांची: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। पहला मैच 30 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इससे पहले भारतीय कप्तान केएल राहुल के नेतृत्व में टीम ने रांची में जमकर प्रैक्टिस की।
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नेट पर साथ अभ्यास करते हुए बल्लेबाजी की झड़ी लगाई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दोनों स्टार खिलाड़ी छक्के-चौके लगाते दिखाई दे रहे हैं। यह अभ्यास ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पहली बार मैदान पर विराट और रोहित के साथ नजर आने का मौका था।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। पहले वनडे में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन दूसरे में फिफ्टी और तीसरे में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। वहीं विराट कोहली पहले दो वनडे में खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन तीसरे में 81 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाकर रोहित के साथ शतकीय साझेदारी निभाई थी।
इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभालेंगे, क्योंकि नियमित कप्तान शुभमन गिल चोट के कारण अनुपस्थित हैं। गिल को पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी और वे मेडिकल जांच के लिए मुंबई में हैं। वहीं उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में होने वाले इस मुकाबले से पहले विराट और रोहित की जोड़ी ने साफ संदेश दे दिया है: साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किलें आने वाली हैं।