कॉलेज स्टूडेंट मर्डर केस के बाद इटली ने बनाया फेमिसाइड कानून, महिला के हत्यारे को होगी उम्रकैद
रोम: इटली की संसद ने मंगलवार को ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए फेमिसाइड को अपराध के रूप में मान्यता दे दी। फेमिसाइड वह गंभीर अपराध है जिसमें किसी महिला की उसके जेंडर के कारण हत्या कर दी जाती है। इस कानून को सत्ताधारी सेंटर-राइट मेजॉरिटी और सेंटर-लेफ्ट विपक्ष दोनों ने समर्थन दिया। प्रधानमंत्री जॉर्जियो मेलोनी ने कहा कि उनका लक्ष्य एक ऐसा इटली बनाना है, जहां कोई महिला कभी अकेली या डरी हुई न महसूस करे।
फेमिसाइड क्या है?महिलाओं को निशाना बनाकर की जाने वाली हिंसा में फेमिसाइड सबसे गंभीर अपराध माना जाता है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार 2024 में लगभग 50,000 महिलाओं और लड़कियों को उनके करीबी पार्टनर या परिवार के सदस्यों ने मार डाला।
अलग कानून की जरूरत:हालांकि ज्यादातर देशों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए कानून मौजूद हैं, लेकिन फेमिसाइड को जेंडर आधारित अपराध मानना एक नई पहल है। इस कानू...









