अमित शाह से शिकायत तक पहुंचा विवाद, दहानु की रैली में BJP पर अप्रत्यक्ष हमला स्थानीय निकाय चुनाव से पहले महायुति में बढ़ी तकरार
मुंबई। महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले सत्ता पक्ष महायुति में तनाव खुलकर सामने आने लगा है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दहानु में अपनी रैली के दौरान बिना नाम लिए भाजपा पर सीधा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “तानाशाही और अहंकार के खिलाफ जनता एकजुट हो रही है। रावण भी अहंकारी था, इसलिए उसकी लंका जला दी गई। 2 दिसंबर को आपको भी ऐसा ही करना है—भ्रष्टाचार खत्म कर विकास के लिए वोट दीजिए।”
दहानु में सीधी टक्कर
शिंदे ने जनता से शिवसेना उम्मीदवार राजू माछी को जीताने की अपील की।
शिवसेना की जिला प्रमुख किरण सांख्ये ने बताया कि माछी पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार हैं
भाजपा अपने जिला प्रमुख भरत राजपूत के समर्थन में खड़ी है
एनसीपी के दोनों धड़े शिवसेना के साथ आए हैं
इस सीट पर दोनों सहयोगी दलों के बीच सीधा मुकाबला बन गया है।
ठाणे–पालघर में वर्चस्व की जंग
तनाव की शुरुआ...









