BB 19: अशनूर ने तान्या मित्तल की मिमिक्री कर घर में मचाई हंसी का माहौल, इलायची पानी लेकर अमल के पीछे दौड़ीं
मुंबई: ‘बिग बॉस 19’ के नए प्रोमो सामने आ चुके हैं और घर में होने वाले आगामी कैप्टेंसी टास्क में घरवालों के बीच होने वाले रोमांच और हंसी-मजाक की झलक दिख रही है। इस प्रोमो में अशनूर कौर ने खास अंदाज में तान्या मित्तल की मिमिक्री करके दर्शकों का ध्यान खींचा है।
अशनूर की तान्या मिमिक्रीप्रोमो में अशनूर कौर घर के अन्य सदस्यों के पास कॉफी और चाय लेकर जाती हैं और तान्या के तरीके और बोलचाल की नकल करती हैं। सबसे पहले अशनूर अमल मलिक के पास इलायची पानी लेकर जाती हैं और तान्या की खराब इंग्लिश का मजाक बनाते हुए कहती हैं, "मुझे स्पेलिंग नहीं पता लेकिन मैं वो शब्द यूज करूंगी।"
इसके बाद अशनूर अमल के बिस्तर के पास जाकर कहानी सुनाने का बहाना बनाती हैं। अमल उठकर भाग जाते हैं और अशनूर पीछे-पीछे दौड़ती हैं। इस दौरान घरवाले अशनूर की मिमिक्री देखकर हंसी से लोटपोट हो जाते हैं।
कैप्टेंसी टास्क में झगड़ाकै...



