Bigg Boss 19 में मचा हंगामा: जनता ने उड़ाई तान्या और कुनिका की खिल्ली, मृदुल तिवारी हुए बेघर – गौरव खन्ना और शहबाज बने कैप्टेंसी के दावेदार
मुंबई, 12 नवम्बर। टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर में इस हफ्ते का एपिसोड रोमांच और ड्रामे से भरपूर रहा। शो में पहली बार दर्शकों को घर के अंदर बुलाया गया, जिन्होंने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट दिए। जनता की वोटिंग से जहां दो सदस्य कैप्टेंसी की रेस में शामिल हुए, वहीं एक सदस्य को सबसे कम वोट मिलने के कारण घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
फैंस की एंट्री से गूंजा बिग बॉस हाउसबिग बॉस ने सभी घरवालों को एसेम्बली रूम में बुलाकर घोषणा की कि इस बार जनता खुद तय करेगी कि कौन बनेगा कैप्टन और कौन होगा बेघर। इस घोषणा के बाद घरवालों में तनाव साफ झलकने लगा। तीन टीमों के बीच हुए कैप्टेंसी टास्क में गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद और शहबाज अहमद की टीमों ने शानदार परफॉर्मेंस दी।
ऑडियंस ने किया मस्तीभरा ट्रोलिंग से भरा इंटरेक्शनफैंस के सामने परफॉर्मेंस के दौरान गौरव खन्ना ने जोश भरे डाय...









