
रांची/नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया भले ही जश्न के मूड में दिखी, लेकिन टीम ड्रेसिंग रूम और होटल के अंदर सामने आए कुछ वीडियो ने माहौल में नया तनाव खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप्स में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच की खटास एक बार फिर सतह पर नजर आई है।
ड्रेसिंग रूम में कोहली का ‘साइलेंट मोड’
मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटते समय विराट कोहली अपने फोन में व्यस्त दिखे। ठीक उसी समय गौतम गंभीर उनके पास से गुजरे, लेकिन कोहली ने उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने इसे दोनों के रिश्तों में चल रही खटास का संकेत माना। कुछ ने इसे कोहली की व्यस्तता बताया, लेकिन सोशल मीडिया पर इस घटना ने खूब चर्चा बटोरी।
जश्न का माहौल, लेकिन कोहली रहे दूर
17 रन से जीत के बाद टीम इंडिया के होटल में खास केक सेलिब्रेशन रखा गया। कप्तान केएल राहुल ने खिलाड़ियों के साथ मिलकर केक काटा। इस दौरान रोहित शर्मा, गौतम गंभीर समेत टीम के कई सदस्य मौजूद थे।
लेकिन वीडियो में देखा गया कि जब फैंस और होटल स्टाफ ने विराट कोहली को जश्न में शामिल होने के लिए बार-बार बुलाया, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया और वहां से चले गए। कोहली के इस कदम ने हर किसी का ध्यान खींचा और टीम के भीतर चल रहे समीकरणों पर नए सवाल खड़े हो गए।
रोहित-गंभीर के बीच भी गंभीर चर्चा
वायरल वीडियो की शुरुआत में ही गौतम गंभीर और रोहित शर्मा किसी गंभीर मुद्दे पर बातचीत करते दिखाई दिए। यह दूसरी बार है जब मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह उनकी तीखी या औपचारिक लगने वाली बातचीत कैमरे में कैद हुई है।
तनाव पर बीसीसीआई की नजर, रायपुर में बड़ी बैठक संभव
सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित है। कोच गौतम गंभीर, सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच लंबे समय से बढ़ते मतभेद बोर्ड के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। माना जा रहा है कि दूसरे वनडे से पहले रायपुर में चयन समिति अध्यक्ष अजीत अगरकर और गंभीर के साथ एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिससे इस विवाद को शांत किया जा सके।
पुराना है गंभीर-कोहली का टकराव
गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच खटास कोई नई बात नहीं है। IPL में हुए कई टकराव आज भी फैंस के जेहन में ताजा हैं। हालांकि गंभीर के हेड कोच बनने के बाद चीजें बेहतर होने की उम्मीद थी, लेकिन हालिया घटनाओं ने तनाव फिर से बढ़ा दिया है।