
रांची: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक शानदार अर्धशतक जड़कर अपनी बेहतरीन फॉर्म का परिचय दिया। 38 साल के रोहित ने इस पारी में तीन छक्के लगाकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने पाकिस्तान के महान खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के 351 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सिर्फ 269 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।
कोहली के साथ मिलकर दिलाई मजबूत शुरुआत
रोहित शर्मा और विराट कोहली की 136 रन की साझेदारी ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। रोहित ने 22वें ओवर में आउट होने से पहले 57 रन की अहम पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने पहले वनडे में 349/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इरफान पठान हुए प्रभावित
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने रोहित की इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। पठान ने कहा, “रोहित शर्मा अपने चरम पर लग रहे हैं। 38 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस और मानसिक दृढ़ता काबिले तारीफ है। परिस्थितियों के अनुसार खेलने और निरंतर स्ट्रोक प्ले करने की उनकी क्षमता युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है।”
इरफान ने रोहित और कोहली की साझेदारी को भी सराहा और कहा कि इस पारी ने 2027 वनडे विश्व कप के लिए रोहित की प्रतिबद्धता पर उठ रहे सवालों को शांत कर दिया है।
रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र केवल एक आंकड़ा है, और उनका अनुभव, फिटनेस और मानसिक मजबूती उन्हें आधुनिक वनडे क्रिकेट के शीर्ष बल्लेबाजों में बनाए रखती है।