Saturday, December 6

‘आप मत जाइए डॉक्टर साहब…’ रो पड़ी मासूम बच्ची रील्स विवाद में कार्रवाई होते ही अस्पताल में उमड़े समर्थक, भावुक वीडियो वायरल

उदयपुर: इलाज के दौरान रील्स बनाने के आरोप में हटाए गए उदयपुर के डॉक्टर अशोक शर्मा को लेकर शुक्रवार को अस्पताल में भावुक माहौल देखने को मिला। जैसे ही उनके एपीओ (Awaiting Posting Order) होने की सूचना फैली, उनके मरीज और समर्थक बड़ी संख्या में बड़ागांव सेटेलाइट हॉस्पिटल पहुंच गए। इसी दौरान एक मासूम बच्ची रोती हुई डॉक्टर से लिपट गई और भावुक स्वर में बोली—“आप मत जाइए…”। इस दृश्य ने वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम कर दीं।

रील बनाने पर कार्रवाई, मरीजों में नाराजगी

सरकार ने डॉक्टर अशोक शर्मा को इसलिए एपीओ किया क्योंकि वे इलाज के दौरान मरीजों के साथ बातचीत और उपचार की वीडियो रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालते थे।
बताया जाता है कि डॉक्टर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थे और इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।

उनकी कार्यशैली और मरीजों से अपनत्वपूर्ण व्यवहार की वजह से वे इलाके में बेहद लोकप्रिय थे।

बच्ची की रुलाई देख भावुक हुए डॉक्टर भी

एपीओ की सूचना मिलने के कुछ घंटे बाद ही एक बच्ची उन्हें ढूंढते हुए अस्पताल पहुंची।
डॉक्टर को देखते ही वह फूट-फूटकर रोने लगी और बोली—

“डॉक्टर साहब, आप मत जाइए… हम क्या करेंगे?”

बच्ची के इस भावुक आग्रह को सुनकर डॉक्टर की आंखें भी भर आईं।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

‘अधिकारियों को गुमराह किया गया’, डॉक्टर का बयान भी चर्चा में

सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में डॉक्टर अशोक शर्मा ने दावा किया है कि—

  • उनके खिलाफ गलत जानकारी देकर कार्रवाई करवाई गई
  • बड़े अधिकारी और स्थानीय नेता उन्हें हटाने के पीछे हैं
  • उन्हें हटाने से गरीब मरीजों का नुकसान होगा

उन्होंने कहा कि वे सोमवार तक अस्पताल में रहेंगे ताकि मरीज अपना इलाज पूरा करा सकें।

बीजेपी नेताओं की नाराजगी का भी नाम सामने आया

डॉक्टर के समर्थकों का कहना है कि इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करने को लेकर कुछ बीजेपी नेता नाराज थे।
यही वजह बताई जा रही है कि शिकायतें बढ़ीं और कार्रवाई हुई।

चिकित्सा विभाग ने गिनाए आरोप—‘लापरवाही की शिकायतें पुरानी’

सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ पिछले काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं।
उन्होंने कहा कि—

  • अस्पताल के सामने वर्षों से चल रहे अवैध मेडिकल स्टोरों पर डॉक्टर ने कोई कार्रवाई नहीं करवाई
  • कई बार कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठे थे

इन्हीं कारणों से विभाग ने उनके खिलाफ एपीओ की कार्रवाई की है।

भावनात्मक माहौल, समर्थकों का जमावड़ा

कार्रवाई की खबर मिलते ही अस्पताल में मरीजों, स्थानीय लोगों और डॉक्टर के समर्थकों की भीड़ लग गई।
कई लोगों ने कहा कि डॉक्टर अशोक शर्मा ने मानवता के साथ इलाज किया और मरीजों से आत्मीय संबंध बनाए।

अस्पताल परिसर में माहौल दोपहर तक भावुक बना रहा।

Leave a Reply