
पर्थ। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी खतरनाक गेंदबाजी के साथ-साथ अद्भुत फील्डिंग से भी सुर्खियों में आ गए। ऑप्टस स्टेडियम में खेल रहे इस मुकाबले में स्टार्क ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर दर्शक ही नहीं, कमेंटेटर्स भी दंग रह गए। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एक हाथ से हवा में लपका चमत्कारिक कैच
दूसरी पारी का पहला ओवर स्टार्क फेंक रहे थे और स्ट्राइक पर जैक क्राउली मौजूद थे। शुरुआती चार गेंदें डॉट रहीं। पांचवीं गेंद स्टार्क ने थोड़ी उठती हुई लंबाई पर डाली, जिसे क्राउली ने कवर ड्राइव करने की कोशिश की। गेंद हवा में उछली और स्टार्क से कुछ दूरी पर गिरी।
तेज़ी से रन-अप पूरा कर रहे स्टार्क अचानक पिच पर लुढ़कते हुए एक हाथ से गेंद को थामने में सफल रहे। तेज गेंदबाज के लिए ऐसा कैच पकड़ना बेहद मुश्किल माना जाता है, लेकिन स्टार्क ने अपनी फिटनेस और रिफ्लेक्स से यह असंभव सा कैच संभव कर दिखाया।
इस विकेट के साथ क्राउली दूसरी बार डक पर पवेलियन लौटे। पहली पारी में भी उन्हें स्टार्क ने बिना खाता खोले आउट किया था।
स्टार्क की तबाही और पिच की कठिनाई
दो दिन के भीतर दोनों टीमें एक-एक बार आउट हो चुकी हैं, जिससे पिच की चुनौती स्पष्ट दिखाई दे रही है।
- पहली पारी में इंग्लैंड 172 रन पर सिमटा
- ऑस्ट्रेलिया मात्र 132 रन पर ऑल आउट
- दूसरी पारी में इंग्लैंड के 6 विकेट 88 रन पर गिर गए
अब तक 26 विकेट सिर्फ दो दिनों में गिर चुके हैं। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और गेंदबाज पूरी तरह हावी हैं।