‘गोल्डमैन’ कन्हैयालाल खटीक को 5 करोड़ की धमकी, रोहित गोदारा का मामला
चित्तौड़गढ़: राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के रंगदारी मामले लगातार चर्चा में हैं। ताजा घटना चित्तौड़गढ़ की है, जहां ‘गोल्डमैन’ के नाम से मशहूर कन्हैयालाल खटीक को 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की धमकी दी गई।
जानकारी के अनुसार, रोहित गोदारा के गुर्गों ने विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल और वॉइस मैसेज के जरिए कन्हैयालाल को धमकाया। धमकी में कहा गया कि अगर 5 करोड़ रुपये नहीं दिए गए, तो वह “सोना पहनने लायक भी नहीं रहेंगे।”
धमकी की दोबारा रिकॉर्डिंग:पीड़ित ने बताया कि उसी दिन दूसरी बार व्हाट्सएप पर वॉइस रिकॉर्डिंग आई। इस बार फोन करने वाले ने अपने आप को रोहित गोदारा बताया और कहा कि “तेरे पास फिरौती के लिए कॉल आया है। अगर हमारी बात नहीं मानी, तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जा।”
‘गोल्डमैन’ कौन हैं?कन्हैयालाल खटीक चित्तौड़गढ़ के निवासी हैं और ‘गोल्डमैन’ के नाम से जाने जाते हैं...









