अलवर: 3 बीघा जमीन बेचकर पढ़ाई भेजा बेटा, रूस में मिला एमबीबीएस छात्र अजीत चौधरी का शव, किसान परिवार में मातम
अलवर: अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ निवासी 22 वर्षीय अजीत चौधरी का शव रूस में 19 दिन बाद बरामद हुआ। बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे अजीत की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। किसान परिवार ने अपनी तीन बीघा जमीन बेचकर बेटे के डॉक्टर बनने का सपना देखा था, लेकिन अब यह सपना अधूरा रह गया।
🔹 रूस में पढ़ाई कर रहा था तीसरे वर्ष का छात्र
अजीत चौधरी रूस के ऊफा शहर स्थित बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के तीसरे वर्ष का छात्र था। वह 19 अक्टूबर को कॉलेज कैंपस से कुछ किलोमीटर दूर बहने वाली नदी के पास लापता हो गया था। अगले दिन उसकी कपड़े नदी किनारे मिले, जिसके बाद छात्र और पुलिस टीम ने खोज अभियान शुरू किया। लगातार प्रयासों के बावजूद 19 दिन तक अजीत का कोई सुराग नहीं मिला।
🔹 परिवार ने 3 बीघा जमीन बेचकर भेजा बेटा विदेश
अजीत का परिवार कुल 20 बीघा जमीन का म...






