शादी के नाम पर 27 लाख की ठगी: युवती ने झांसे में लेकर उड़ाए रुपए, पकड़े जाने पर कहा— “तू गरीब आदमी था, इसलिए इतने में छोड़ दिया”*
लखनऊ। राजधानी में ऑनलाइन फ्रॉड का एक ऐसा संगठित और खतरनाक मामला सामने आया है जिसने लोगों को चौकन्ना कर दिया है। इंदिरानगर के रहने वाले प्रिंस अभिनव को शादी का सपना दिखाकर एक युवती ने करीब 27 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी महिला ने फर्जी फोटोज, चैट, बायोडाटा और झूठी कहानियों के सहारे युवक का भरोसा जीता और निवेश के नाम पर उसे अपने जाल में फंसा लिया।
शादी का झांसा, हाई-प्रोफाइल परिवार की कहानी
पीड़ित प्रिंस अभिनव ने बताया कि वह ‘शादी संगम’ नाम के प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड हैं।यहीं उनकी मुलाकात भावना शर्मा नाम की एक महिला से हुई।महिला ने बताया कि वह मुंबई के अंधेरी में रहती है और उसके पिता दुबई में रियल एस्टेट कारोबारी हैं।उच्च वर्गीय परिवार का रुतबा दिखाकर उसने प्रिंस का भरोसा जीत लिया।
धीरे-धीरे बातचीत वॉट्सऐप पर जा पहुंची, जहां महिला ने अपनी कई फोटोज, बायोडाटा और चैट के जरिए खुद को विश...









