सहारनपुर के गांव में घूमते मिले एक ही नाम वाले दो कश्मीरी, पुलिस और ग्रामीणों में मची हलचल
सहारनपुर: दिल्ली में हालिया कार ब्लास्ट के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। इसी बीच सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर में सोमवार को दो कश्मीरी युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते पाए गए, जिनका नाम दोनों का “नाजिर” था। ग्रामीणों को उनके व्यवहार पर शक हुआ और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
ग्रामीणों के अनुसार, दोनों युवक गांव के अलग-अलग हिस्सों में बिना किसी स्पष्ट कारण के घूम रहे थे। जब उनसे वजह पूछी गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उनकी बॉडी लैंग्वेज भी संदिग्ध दिखाई दी। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में थाने ले लिया।
दोनों पुंछ के गांव भाटा धुरिया के निवासी:थाने में दोनों युवकों के दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि दोनों का नाम नाजिर ही है और वे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के भाटा धुरिया गांव के रहने वाले बताए गए। इसक...









