अब अपराध पर सख्त नकेल: गृह विभाग में OSD की नियुक्ति, ‘स्पेशल टास्क कमांडर’ मॉडल पर सम्राट चौधरी करेंगे नियंत्रण
बिहार के नए गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने अपराध पर लगाम कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बढ़ते अपराध और पिछले 10 दिनों में हुई 42 हत्याओं के बाद सरकार ने गृह विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) की तैनाती कर मिशन मोड में काम शुरू करने का संकेत दिया है।
🔹 गृह विभाग में नये OSD: IAS संजय कुमार सिंह
2007 बैच के IAS संजय कुमार सिंह को गृह विभाग का नया OSD बनाया गया है। यह पद सामान्यत: किसी विशेष लक्ष्य, मिशन या उच्च प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट के लिए बनाया जाता है। गृह विभाग में OSD की नियुक्ति का मतलब है—अपराध नियंत्रण पर फोकस के साथ “स्पेशल टास्क कमांड” मॉडल लागू करना।
🔹 अपराध नियंत्रण सम्राट चौधरी की सबसे बड़ी चुनौती
गृहमंत्री बनने के बाद सम्राट चौधरी ने अपराधियों को चेतावनी दी थी कि “बिहार छोड़ दें”, पर इसका अब तक प्रभाव नहीं दिखा।समस्या यह भी है कि—
पुलिस कभी-कभी अपराधियों को पकड़ ...









