IAS महांतेश बिलगी सड़क हादसे में मृत्यु: ड्राइवर पर रैश ड्राइविंग का केस दर्ज, अचानक स्टीयरिंग मोड़ना बना वजह
बेंगलुरु। कर्नाटक के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी महांतेश बिलगी और उनके तीन रिश्तेदारों की मौत वाले सड़क हादसे में पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ रैश ड्राइविंग व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। 25 नवंबर को जवेगी तालुका में हुए इस हादसे की शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और अचानक स्टीयरिंग मोड़ने को दुर्घटना का मुख्य कारण बताया गया है।
तेज रफ्तार में कार पुलिया से भिड़कर पलटी
कर्नाटक स्टेट मिनरल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर महांतेश बिलगी अपने रिश्तेदारों के साथ रामदुर्ग जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, गाड़ी सड़क किनारे बनी एक पुलिया से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आईएएस अधिकारी के रिश्तेदार शंकर बिलगी और ईरन्ना बिलगी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महांतेश बिलगी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। तीसरे घायल रिश्तेदार की भी बुधवार सुबह उपचार के दौरान मृत्यु ...









