Saturday, December 6

कर्नाटक में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 10 अफसरों के ठिकानों पर छापे, 35 करोड़ से ज्यादा की काली कमाई बेनकाब

बेंगलुरु। कर्नाटक में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक मंगलवार को देखने को मिली। लोकायुक्त अधिकारियों ने एक साथ 47 स्थानों पर छापेमारी कर 10 सरकारी अधिकारियों की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया। कार्रवाई के दौरान 35.31 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त की गई, जिसमें जमीन, घर, नकद, गहने, गाड़ियां और बैंक जमा शामिल हैं। यह छापेमारी जनता की शिकायतों के आधार पर की गई थी।

सबसे ज्यादा संपत्ति किसकी निकली?
इस कार्रवाई में सबसे अधिक संपत्ति हावेरी जिला शहरी विकास सेल (DUDC) के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शेखर सन्नप्पा कट्टिमनी की मिली। उनके छह ठिकानों से 14 जमीनें, तीन घर, नकदी, गहने और 15 लाख रुपये मूल्य की गाड़ियां जब्त की गईं। कुल मिलाकर उनकी अवैध संपत्ति का अनुमान 5.36 करोड़ रुपये लगाया गया है।

दूसरे नंबर पर कौन?
दूसरे स्थान पर मांड्या नगरपालिका के चीफ अकाउंट्स ऑफिसर पुट्टस्वामी सी का नाम सामने आया। उनके पास 4.37 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली, जिसमें कई जमीनें, दो घर और 12 एकड़ खेती की जमीन शामिल है।

अन्य अफसरों के यहां भी करोड़ों की संपत्ति बरामद
लोकायुक्त के रडार पर आए अन्य अधिकारियों के ठिकानों से भी करोड़ों रुपये की संपत्ति मिली—

  • कृष्णमूर्ति पी, ऑफिस सुपरिटेंडेंट, इलेक्ट्रॉनिक सिटी RTO ऑफिस
    कुल संपत्ति: ₹4.26 करोड़
    (7 साइट, 4 घर, 5 एकड़ जमीन, लाखों के गहने व कैश)
  • रामास्वामी सी, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, मैसूर
    कुल संपत्ति: ₹2.77 करोड़
  • प्रभु जे, असिस्टेंट डायरेक्टर, APMC, दावणगेरे
    कुल संपत्ति: ₹2.49 करोड़
  • प्रेम सिंह, चीफ इंजीनियर, KBJNL
    कुल संपत्ति: ₹4.07 करोड़
  • सुभाषचंद्र नाटिकर, एसोसिएट प्रोफेसर, कर्नाटक यूनिवर्सिटी
    कुल संपत्ति: ₹3.11 करोड़
  • सतीश रमन्ना कट्टिमनी, वेटनरी एग्जामिनर
    कुल संपत्ति: ₹2.09 करोड़
  • डी.एम. गिरीश, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, PWD
    कुल संपत्ति: ₹4.26 करोड़
  • लक्ष्मीपति सी.एन., FDA, SIMS मेडिकल कॉलेज
    कुल संपत्ति: ₹2.49 करोड़

छापों में बड़ी मात्रा में कैश, सोने-हीरे के गहने, महंगी कारें, कृषि भूमि, घर, फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर और घरेलू सामान जब्त किया गया। अधिकारियों के ज्ञात आय स्रोतों के मुकाबले इनकी संपत्ति कई गुना अधिक पाई गई।

भ्रष्टाचार पर बड़ा वार
लोकायुक्त की इस कार्रवाई ने कर्नाटक में सरकारी अधिकारियों की काली कमाई और भ्रष्टाचार नेटवर्क का बड़ा खुलासा किया है। माना जा रहा है कि जांच आगे और गहराई तक जाएगी और कई और नाम सामने आ सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, जब्त संपत्ति का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

Leave a Reply