बिहार चुनाव खत्म होते ही साइबर अपराधियों पर शिकंजा, 15 दिन में दाखिल होगी चार्जशीट
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना के ठीक पहले ही पुलिस मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि आचार संहिता उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। चुनाव खत्म होते ही सोशल मीडिया पर फेक न्यूज, जातीय भड़काऊ पोस्ट और डीपफेक वीडियो साझा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
⚡ सोशल मीडिया हैंडल की सूची तैयार
राज्य की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की साइबर सेल ने 150 सोशल मीडिया प्रोफाइल की लिस्ट तैयार की है। इन प्रोफाइलों ने चुनाव के दौरान लगातार फेक न्यूज, जातीय उकसावा और डीपफेक वीडियो शेयर किए। EOU के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लन ने बताया कि AI डेस्क ने अब तक दो दर्जन से ज्यादा डीपफेक वीडियो पकड़ लिए हैं और लिंक प्लेटफॉर्म से हटवाए गए हैं।
🏠 छापेमारी और चार्जशीट
इन प्रोफाइलों से जुड़े लोगों के घरों पर छापेमारी की जाएगी, और गिरफ्तारी के बाद 15 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
⚠️...









