दिल्ली-मुंबई सहित कई एयरपोर्ट्स पर लैंडिंग के दौरान GPS से छेड़छाड़, मंत्री का दावा
नई दिल्ली: देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर GPS स्पूफिंग की घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने राज्यसभा में बताया कि यह घटनाएं सिर्फ दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट तक सीमित नहीं हैं, बल्कि मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, अमृतसर और चेन्नई एयरपोर्ट पर भी हुई हैं।
GPS स्पूफिंग क्या है?GPS स्पूफिंग में किसी डिवाइस या वाहन को झूठा GPS सिग्नल भेजा जाता है, जिससे उसकी वास्तविक लोकेशन गलत दिखाई देती है। पायलटों को लगता है कि विमान किसी अन्य स्थान पर है, जबकि वह वास्तविक रनवे की ओर बढ़ रहा होता है।
लैंडिंग के दौरान हुई घटना:दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे-10 साइड पर लैंडिंग के दौरान पायलटों ने स्पूफिंग का सामना किया। उनके GPS सिस्टम ने रनवे की जगह गलत लोकेशन दिखाई। पायलटों ने तुरंत यह जानकारी दिल्ली ATC को दी, और नियंत्रकों के निर्देश पर सुरक्षित लैंडिंग...









