सफेद बालों से छुटकारा: मेहंदी-डाई नहीं, लोहे के तवे पर बना सरसों तेल का यह नुस्खा करेगा बालों को नेचुरली काला
नई दिल्ली। आजकल कम उम्र में सफेद बाल होना आम समस्या बन चुकी है। लोग इन्हें काला करने के लिए मेहंदी, हेयर डाई और कलर का सहारा लेते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स से बाल रूखे, कमजोर और बेजान हो सकते हैं। ऐसे में बालों को प्राकृतिक तरीके से काला करने के उपाय लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक घरेलू नुस्खे ने काफी ध्यान खींचा है, जिसमें सरसों का तेल और लोहे का तवा उपयोग करके बालों को बिना किसी दुष्प्रभाव के काला करने का दावा किया गया है। इंस्टाग्राम पर @anjumskitchen_ द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में बताया गया यह नुस्खा न केवल सफेद बालों को काला करता है, बल्कि बालों की जड़ों को भी मजबूत बनाता है।
क्या करते हैं लोग बाल काले करने के लिए?
अधिकतर लोग हेयर डाई या हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें अमोनिया और अन्य केमिकल्स मौजूद होते हैं।इनसे—
बाल टूट...









