Saturday, December 6

विदिशा की आशा प्रजापति मुस्लिम धर्म अपनाएंगी, प्रशासन ने शुरू की काउंसलिंग

विदिशा: जिले की 20 वर्षीय युवती आशा प्रजापति ने मुस्लिम धर्म अपनाने की इच्छा व्यक्त की है। युवती ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर अंशुल गुप्ता को धर्म परिवर्तन की अनुमति के लिए आवेदन सौंपा। आवेदन में आशा ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय उसने स्वेच्छा, आत्मिक शांति और अध्ययन के आधार पर लिया है, किसी दबाव या प्रलोभन में नहीं।

युवती फिलहाल पुलिस और महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त काउंसलिंग में शामिल है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे एसपी कार्यालय भेजा है। पुलिस की टीम युवती के परिवार और परिस्थितियों की जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निर्णय पूरी तरह से स्वेच्छा से लिया गया है।

युवती का बैकग्राउंड
शमशाबाद तहसील के ग्राम बरुआखार की रहने वाली आशा प्रजापति ने बताया कि बचपन में उनकी माता का निधन हो गया और एक साल पहले पिता का भी देहांत हो गया। उनकी एक नाबालिग बहन नाना के पास रहती है, जबकि वे स्वयं किसी रिश्तेदार से संपर्क में नहीं हैं। युवती ने कहा कि बचपन से ही उनकी रुचि मुस्लिम धर्म की ओर रही है और वे पिछले तीन वर्षों से कलमा और नमाज पढ़ रही हैं।

कक्षा 10वीं तक शिक्षित आशा ने आवेदन में यह भी लिखा कि उनका यह फैसला पूरी तरह से स्वेच्छा और आत्मिक शांति पर आधारित है।

प्रशासन की कार्रवाई
एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि पुलिस इस मामले में यह सुनिश्चित करेगी कि युवती किसी के दबाव में नहीं है। महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीता कांसवा ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर में लगभग दो घंटे युवती की काउंसलिंग की गई। बुधवार को टीम उसके गांव जाकर स्थिति की पूरी जानकारी जुटाएगी, ग्रामीणों और परिवारजनों से संवाद करेगी और काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करेगी।

मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि युवती का फैसला सुरक्षित और स्वेच्छा पर आधारित हो, यह सुनिश्चित करना प्राथमिकता है।

Leave a Reply