
पुणे/नाशिक: महाराष्ट्र के सतारा जिले में मंगलवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। नासिक के बी पी पाटिल जूनियर कॉलेज की स्कूल बस, कॉलेज के छात्रों को लेकर कोकण से लौट रही थी, निर्माणाधीन ब्रिज से नीचे जा गिरी। इस हादसे में लगभग 30 छात्र घायल हो गए, जिनमें से 4 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, बस पुणे-बेंगलुरु हाईवे 48 के वाठार इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुई। बस में 11वीं कक्षा के 54 छात्र सवार थे। बताया जा रहा है कि चालक ने एक आवारा कुत्ते को बचाने के प्रयास में बस मोड़ी, जिससे वह नियंत्रण खो बैठी और निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे करीब 20 फीट गिरी।
हादसे में चार छात्रों को गंभीर चोटें, जबकि सात छात्रों को हड्डी फ्रैक्चर हुआ है।
तत्काल मदद और राहत कार्य
स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सभी घायल छात्रों को बाहर निकाला और कराड के कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। कॉलेज प्रशासन और परिवारों के सहयोग के लिए तहसीलदार कल्पना धावले के नेतृत्व में एक हेल्प डेस्क बनाया गया।
कॉलेज ने भी स्टाफ और बस की व्यवस्था की है ताकि घायल छात्रों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद सुरक्षित रूप से घर पहुँचाया जा सके।