Saturday, December 6

अशोक नगर में अतिक्रमण हटाने पर व्यापारी ने CMO को फोन थमा दिया, अधिकारी ने कहा ‘बात नहीं होगी’

पयोध शर्मा, अशोक नगर: अशोक नगर में नगर पालिका ने शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। बस स्टैंड और आसपास की सड़कों पर दुकानदारों द्वारा फैलाई गई वस्तुएं और खटिया जब्त की गईं। कार्रवाई रोकने के प्रयास में कुछ व्यापारियों ने अधिकारियों को फोन लगाए। इस दौरान एक व्यापारी ने तो कार्रवाई कर रहे अधिकारी का फोन सीधे सीएमओ को थमा दिया और कहा, “बात करो, अध्यक्ष जी हैं।”

सीएमओ ने साफ मना किया:
नगर पालिका के सीएमओ विनोद उन्नीतांन ने मौके पर बात करने से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि “नगर पालिका की टीम आपके अतिक्रमण को हटाने के लिए है, चालान बनवाओ और नियमों का पालन करो।” व्यापारी ने अपना नाम अजय बताया और कहा कि वह कर्मचारी है, लेकिन अधिकारी ने फिर भी अतिक्रमित सामान जब्त कर लिया।

कार्रवाई का विवरण:
नगर पालिका टीम ने सौंदर्यीकरण के तहत बस स्टैंड और आसपास की सड़कों पर अतिक्रमण हटाया। लगभग 30 से अधिक खटिया, सीमेंट के टीन और अन्य सामान जब्त किए गए। साथ ही दुकानदारों पर दो-दो हजार रुपये के चालान भी बनाए गए।

शहर की सड़कों को व्यवस्थित करने का प्रयास:
सीएमओ और यातायात थाना प्रभारी स्नेहा ठाकुर, देहात थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि सड़कों पर अतिक्रमण न करें। अधिकारियों ने साफ किया कि नियमों की अवहेलना नहीं बर्दाश्त की जाएगी।

Leave a Reply