
धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर में ब्लॉक लेवल अधिकारी (BLO) अनुज गर्ग की कार्डियक अरेस्ट से मौत ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतक BLO के परिजन का आरोप है कि अनुज गर्ग रात 1 बजे तक लगातार काम कर रहे थे, जिस कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और उन्हें हार्ट अटैक आया।
अनुज के भाई अनुपम गर्ग ने बताया कि उनका भाई सुबह 5 बजे से लेकर रात 1 बजे तक सरकारी शिक्षक के साथ BLO की जिम्मेदारियां निभा रहे थे। अटैक के समय अनुज ने पत्नी से चाय मांगी थी, लेकिन चाय बनने से पहले ही सीने में तेज दर्द के कारण फर्श पर गिर गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दूसरी ओर, BLO के सुपरवाइज़र लोकेंद्र कुमार क्षोत्रिय ने कहा कि अनुज गर्ग अपना काम ईमानदारी से कर रहे थे और लगभग 1,100 वोटरों में से 80 प्रतिशत तक फॉर्म भर चुके थे। सुपरवाइज़र ने बताया कि अनुज ने काम में कभी शिकायत नहीं की और वह लगातार अच्छी प्रगति कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे और SDM नियमित रूप से उनके काम पर नजर रख रहे थे।
धौलपुर पुलिस ने 30 नवंबर को मृतक BLO का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। अनुज गर्ग बूथ नंबर 158 में BLO के रूप में कार्यरत थे।
यह घटना राजस्थान में SIR ड्यूटी में लगे अधिकारियों पर बढ़ते तनाव और कार्यभार पर नए सवाल खड़े करती है।