Tuesday, January 20

पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने आज औपचारिक रूप से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। गया सदर सीट से लगातार नौवीं बार विधायक चुने गए प्रेम कुमार के निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना अत्यधिक है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री और एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

प्रेम कुमार: अनुभव और लोकप्रियता का प्रतीक

बीजेपी के कद्दावर नेता प्रेम कुमार अपने लंबे राजनीतिक करियर और पूर्व मंत्री के अनुभव के कारण इस पद के लिए मजबूत दावेदार हैं। उनके लगातार नौवीं बार विधायक चुने जाने से यह साफ होता है कि उन्हें जनता का गहरा समर्थन प्राप्त है।

निर्विरोध चुनाव की संभावना

एनडीए गठबंधन ने इस पद के लिए प्रेम कुमार को एकमात्र उम्मीदवार घोषित किया है। विपक्षी दलों की ओर से किसी प्रत्याशी के उतारने के संकेत न मिलने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय माना जा रहा है।

बिहार विधानसभा अध्यक्ष के रूप में प्रेम कुमार के निर्वाचित होने से विधानसभा के कामकाज में स्थिरता और सुचारु संचालन की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply