
नई दिल्ली: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी के पोस्टपोन होने के बाद कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल गईं। खासकर पलाश के नाम दूसरी महिलाओं से जुड़ी अटकलों और शादी में डांस ट्रेनिंग देने आईं कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी का नाम विवादों में घसीटा गया। अब नंदिका ने पहली बार इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ़ कहा कि उनका किसी के पर्सनल मामलों से कोई लेना-देना नहीं है।
नंदिका ने दिया करारा जवाब
नंदिका ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,
“पिछले कुछ दिनों में मेरा नाम उन अटकलों में जुड़ रहा है, जो अन्य लोगों के लिए बेहद निजी हैं। मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैंने किसी के रिश्ते को खराब करने में कोई भूमिका नहीं निभाई है।”
उन्होंने आगे कहा कि झूठी कहानियों को ऑनलाइन फैलते देखना बेहद दुखद है और यह उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डाल रहा है। नंदिका ने बताया कि उन्हें धमकियां भी मिली हैं, जिसके कारण उन्होंने अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया।
सच्चाई सामने आएगी, अफवाहें न फैलाएं
नंदिका ने सभी से गुजारिश की कि उन्हें इस मामले में न घसीटा जाए। उन्होंने कहा,
“मैंने मुंबई आने, काम करने और अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए बहुत त्याग किया है। कृपया मेरा नाम इस विवाद में आगे न बढ़ाएं। आखिरकार, सच्चाई सामने आ ही जाएगी।”
कोरियोग्राफर गुलनाज खान ने भी पहले ही इस विवाद से किनारा किया था और लोगों से गलत जानकारी फैलाने से परहेज़ करने की अपील की थी।
पलाश की मां ने फैंस को दिलाया भरोसा
पलाश मुच्छल की मां अमिता मुच्छल ने मीडिया को बताया कि स्मृति और पलाश दोनों इमोशनल तौर पर प्रभावित हैं, लेकिन उनकी शादी जल्द ही होगी। उन्होंने कहा,
“पलाश ने अपनी दुल्हन के साथ घर आने का सपना देखा था। मैंने भी स्पेशल वेलकम की प्लानिंग की थी। सबकुछ ठीक हो जाएगा। शादी बहुत जल्द होगी।”
स्मृति और पलाश की शादी का यह विवाद कई फैंस और मीडिया की निगाहों में बना हुआ है, लेकिन कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी ने स्पष्ट कर दिया कि उनके इस मामले में कोई हाथ नहीं है।