Saturday, December 6

कानपुर में बस में लगी आग, पांच पुलिसकर्मियों ने यात्रियों की जान बचाई

कानपुर— रामादेवी फ्लाईओवर पर शुक्रवार को दिल्ली से वाराणसी जा रही स्लीपर बस में अचानक आग लग गई, लेकिन पाँच पुलिसकर्मियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने यात्रियों की जान बचा ली।

बस गुरुवार रात 11:30 बजे 38 यात्रियों के साथ फूलपुर खाजपुर (प्रयागराज) से रवाना हुई थी। शुक्रवार दोपहर 12 बजे वाराणसी पहुंचना था, लेकिन दो बार टायर पंचर होने और ट्रैफिक जाम की वजह से बस लेट हो गई।

पुलिस की तत्परता बनी जीवनरक्षक
मंगला विहार के पास ट्रैफिक विकेट पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जलती हुई बस को देखा। ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा, दारोगा वीरेंद्र सिंह यादव, ट्रैफिक हेड कांस्टेबल महेश बाबू, सिपाही साहिल खान और पुष्पेंद्र कुमार ने तुरंत बस को रुकवाया और सो रहे यात्रियों को बाहर निकाला। महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

बस में लगी आग ने कुछ ही समय में पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की छह गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने दो क्रेनों की मदद से जली हुई बस को हाइवे से हटाकर यातायात बहाल कराया।

यात्री और अधिकारी घटना का ब्योरा
यात्रियों ने बताया कि बस की छत पर रखे लगेज और एसी की गर्म हवा से आग भड़क गई। आग लगने की जानकारी पीछे से आ रहे राहगीरों और आगे से पुलिस द्वारा तुरंत चालक को दी गई, जिससे बस समय रहते रुकी और यात्री सुरक्षित बाहर निकले। जाजमऊ फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी राहुल नंदन ने बताया कि बस की छत पर आग फैलने से जल्द ही बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन पुलिस की तत्परता ने बड़ी दुर्घटना टाल दी।

Leave a Reply