Saturday, December 6

सनी देओल की रिश्तेदार बनने जा रही हैं दीपिका पादुकोण, बहन अनीशा की शादी से जुड़ेगा नया पारिवारिक रिश्ता

मुंबई, 29 नवंबर। पादुकोण परिवार में जल्द ही खुशियों की गूंज सुनाई देने वाली है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की छोटी बहन अनीशा पादुकोण जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। खबरों की मानें तो उनकी शादी के बाद दीपिका का रिश्ता दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और देओल परिवार से जुड़ जाएगा। यह जानकारी सामने आने के बाद प्रशंसकों में उत्सुकता बढ़ गई है।

देओल परिवार से कैसे जुड़ रहा है रिश्ता?

अनीशा पादुकोण की शादी रोहन आचार्य से होने जा रही है। खास बात यह है कि रोहन की बहन दृशा आचार्य की शादी सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल से हुई है।
ऐसे में अनीशा की शादी के बाद, पादुकोण और देओल परिवार एक रिश्ते की डोर में बंध जाएंगे। इस पारिवारिक संबंध ने इस शादी को और भी खास बना दिया है।

कौन हैं रोहन आचार्य?

रोहन आचार्य दुबई में रहने वाले एक युवा और सफल बिजनेसमैन हैं, जो अपने परिवार के साथ कारोबार संभालते हैं।
वे बॉलीवुड के महान निर्देशक बिमल रॉय के परपोते भी हैं।
रोहन और अनीशा लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को पूरी सहमति दी है।

अनीशा पादुकोण—खेल और सामाजिक कार्यों से जुड़ी हस्ती

अनीशा पादुकोण एक समय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की गोल्फ खिलाड़ी रह चुकी हैं।
वर्तमान में वे दीपिका द्वारा 2015 में स्थापित ‘द लिव लव लाफ फाउंडेशन’ की सीईओ हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर काम करता है।

अनीशा ने मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र में स्नातक किया है और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से भी पढ़ाई पूरी की है।

शादी कब होगी? परिवार में हलचल तेज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पादुकोण परिवार शादी की तैयारियों में जुट चुका है। हालांकि शादी की आधिकारिक तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है।
दोनों परिवार इस समारोह को निजी रखने के इच्छुक हैं, जैसे कि रोहन और अनीशा ने अपने रिश्ते को वर्षों तक बेहद निजी रखा।

दिलचस्प बात यह भी है कि दीपिका के ससुराल वाले—अर्थात रणवीर सिंह के माता-पिता—रोहन के पिता सुमित आचार्य के भी करीबी बताए जाते हैं।

Leave a Reply