Saturday, December 6

पटना का PMCH बनेगा हाईटेक: इमरजेंसी यूनिट की छत पर तैयार हेलीपैड, एयर एंबुलेंस सीधे करेगी लैंड—CM नीतीश ने दिए अहम निर्देश

पटना। राज्य की सबसे बड़ी स्वास्थ्य परियोजनाओं में शामिल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) का पुनर्विकास कार्य तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को परियोजना का विस्तृत निरीक्षण किया और निर्माण गुणवत्ता से लेकर सुरक्षा मानकों तक कई दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अत्याधुनिक परियोजना का मुख्य आकर्षण नई इमरजेंसी यूनिट की छत पर बन रहा हेलीपैड है, जहां एयर एंबुलेंस सीधे लैंड कर सकेगी। यह सुविधा बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली मानी जा रही है।

हेलीपैड की दीवारें होंगे ऊंची—CM ने दिए सुरक्षा निर्देश

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हेलीपैड क्षेत्र का विशेष रूप से मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एयर एंबुलेंस संचालन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलीपैड की परिधि दीवारें और ऊंची की जाएं।
सीएम ने निर्माण की गुणवत्ता पर किसी भी तरह का समझौता न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि तय समयसीमा में कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, परामर्श कक्ष, ऑक्सीजन लाइन और प्रसूति सेवाओं जैसी सभी महत्वपूर्ण सुविधाओं की प्रगति भी जानी।

पुनर्विकास परियोजना—अब तक हुई प्रमुख प्रगति

फरवरी 2021 में शुरू हुई PMCH पुनर्विकास परियोजना चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है।

  • फरवरी 2024: कंबाइंड अल्ट्रासाउंड एंड बायोकेमिकल स्क्रीनिंग, एमएलसीपी, नर्सेज और गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन। राज्य रक्त अधिकोष (ब्लड बैंक) की शुरुआत।
  • मई 2024: टावर-1 और टावर-2 के बेसमेंट में 120 वाहनों की पार्किंग सुविधा शुरू।

नई इमारत में कौन-कौन सी सुविधाएँ मिलेंगी

PMCH के नए ब्लॉक में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक चिकित्सा अवसंरचना तैयार की जा रही है।

  • पहली मंजिल: सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और ईएनटी ओपीडी
  • दूसरी व चौथी मंजिल: दवा विभाग और त्वचा रोग विभाग की आईपीडी
  • तीसरी मंजिल: कार्डियोलॉजी, दंत चिकित्सा, स्त्री एवं प्रसूति, शिशु रोग, जेरियाट्रिक्स, पीएसएम और पीएमआर विभागों की ओपीडी

ऊपरी मंजिलों पर आधुनिक यूनिटें—अंतिम चरण में हेलीपैड निर्माण

पांचवीं से दसवीं मंजिल तक का निर्माण अंतिम चरण में है।

  • पांचवीं मंजिल: स्त्री एवं प्रसूति रोग वार्ड, लेबर ओटी, लेबर रूम व एनआईसीयू
  • छठी मंजिल: पूर्ण आईसीयू यूनिट और 22 मॉड्यूलर ओटी
  • नौवीं मंजिल: मरीजों के लिए डीलक्स और सुइट रूम
  • दसवीं मंजिल: एयर एंबुलेंस लैंडिंग के लिए हेलीपैड—निर्माण लगभग पूरा

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, अधिकारी दीपक कुमार, लोकेश कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि PMCH का नया स्वरूप बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को नया मॉडल प्रदान करेगा।

Leave a Reply