Saturday, December 6

बिग बॉस 19: गौरव खन्ना पहले फाइनलिस्ट बने, जीते कैप्टेंसी और ‘टिकट टू फिनाले’

रविवार, 27 नवंबर, 2025 – ‘बिग बॉस 19’ के घर में इस सीजन का सबसे रोमांचक मोड़ देखने को मिला। 27 नवंबर के एपिसोड में गौरव खन्ना ने ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क जीतकर इस सीजन का पहला फाइनलिस्ट बनने का गौरव हासिल किया। साथ ही उन्होंने घर का आखिरी कैप्टन बनने का सम्मान भी अपने नाम किया।

टास्क में हुआ ड्रामा:
इस बार का ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क काफी चुनौतीपूर्ण था। कंटेस्टेंट्स को कंधों पर दो बोल में पानी बैलेंस करते हुए चलना था। टास्क के दौरान फरहाना और मालती के बीच जोरदार झगड़ा देखने को मिला। फरहाना ने मालती पर तीखे शब्दों का प्रयोग किया, वहीं तान्या बीच में कूदकर फरहाना को लताड़ती दिखाई दी। टास्क के अंतिम राउंड में अशनूर, गौरव और प्रणित मुकाबले में थे, लेकिन गौरव ही विजयी रहे।

गौरव की जीत और कैप्टेंसी:
टास्क जीतते ही गौरव न केवल फाइनलिस्ट बने, बल्कि घर के आखिरी लीडर (कैप्टन) भी घोषित हुए। बिग बॉस ने उन्हें नॉमिनेशन से भी सुरक्षित रखने की घोषणा की। गौरव की जीत ने घर में उत्साह का माहौल बना दिया।

अशनूर-प्रणित और घरवालों की बहस:
गौरव की जीत के बाद अशनूर और प्रणित ने उनके खेल पर सवाल उठाए। अशनूर और प्रणित ने गौरव से उनके चुनाव और रणनीतियों पर सवाल किए, जबकि गौरव ने शांत और सुरक्षित खेल की अपनी शैली का बचाव किया। वहीं, मालती और अशनूर के बीच भी तीखी तकरार देखने को मिली।

जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, घरवालों के असली रंग धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। गौरव की जीत ने न केवल रोमांच बढ़ाया बल्कि घर में नई रणनीतियों और बहसों को भी जन्म दिया।

Leave a Reply