Saturday, December 6

हेमा मालिनी ने अपने घर पर कराया गीता पाठ और भजन, सुनीता आहूजा बोलीं- ‘परिवार टूट गया है’

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने अपने घर में श्रद्धांजलि स्वरूप प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस भजन संध्या और गीता पाठ में कई बॉलीवुड हस्तियों ने हिस्सा लिया। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भी इस सभा में मौजूद थीं और उन्होंने उस वक्त का माहौल और अपने अनुभव साझा किए।

सुनीता ने कहा, “हेमा जी ने भगवद गीता और भजनों का मार्ग अपनाया। हम सबने भजन सुने। मैं हेमा जी के सामने खुद को रोना बंद नहीं कर पाई। धर्मेंद्र जी का जाना सभी के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। वह मेरे बचपन के क्रश थे और मैं उनके परिवार का बहुत सम्मान करती हूं। इस समय मैं सचमुच टूट गई हूं।”

सुनीता ने धर्मेंद्र के साथ अपनी एक यादगार मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, “मैंने सोनी टीवी पर ‘छलके जाम’ में उनके साथ मंच साझा किया था। यह मेरे लिए बेहद खास पल था। धर्मेंद्र जी इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम और सच्चे दिल वाले इंसान थे। उनका योगदान और उनकी इंसानियत हमेशा याद की जाएगी।”

दो महीने पहले गणेश चतुर्थी के दौरान हुई मुलाकात को याद करते हुए सुनीता ने कहा, “मैं अपने बेटे यशवर्धन के साथ उनसे मिली थी। ईशा ने हमें गणपति पूजा के लिए इनवाइट किया था। मैं हमेशा चाहती थी कि यश में धर्मेंद्र और अमिताभ जैसे गुण हों।”

सुनीता ने यह भी बताया कि उनके पति गोविंदा पहले देओल परिवार से मिल चुके थे और धर्मेंद्र जी के निधन के बाद गोविंदा और उनके बेटे यश ने देओल परिवार से संवेदना व्यक्त की।

हेमा मालिनी की यह प्रार्थना सभा न केवल धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने का अवसर थी, बल्कि उनके परिवार और मित्रों के लिए उनके योगदान और यादों को साझा करने का भी मौका साबित हुई।

Leave a Reply